बहन ने भाई के विरुद्ध मारपीट व छिनैती के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया
टाण्डा अम्बेडकर नगर।
थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र के ग्राम दरवेशपुरा में छोटे भाई ने अपनी गर्भवती बहन को जमकर मारा पीटा और बहन की कान में पहना सोने का कांटा भी छीन ले गया।बहन ने भाई के विरुद्ध मारपीट व छिनैती के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
वादनी श्रीमती सरिता का आरोप है कि वह अपनी बड़ी भाभी से बातचीत कर रही थी इसी बीच सरिता का छोटा भाई संदीप पुत्र खुशी राम आया और अपनी बहन को गाली देते हुए बाल पकड़ कर पटक दिया और लात घूंसों से जमकर मारा बहन गर्भवती थी उसके पेट मे भी लातों से मारा और कान में पहने सोने के कॉन्टे को छीन लेगया तथा जान से मारने की धमकी दी।पुलिस धारा 394,323,504,506 आई पी सी के तहत मुकदमा डज किया है।थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश की जा रही है।