अंबेडकर नगर:पुलिस चौकी का जीर्णोधार जल्द होगा

टाण्डा अम्बेडकर नगर।

कोतवाली टाण्डा की सैकड़ों वर्ष से अधिक की पुलिस चौकी मुबारकपुर के जीर्णोद्धार हेतु सी ओ टाण्डा संजय नाथ तिवारी ने विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।पंडित कपिलदेव पांडेय ने पूजन अर्चन कराया।
ज्ञात हो कि पुलिस चौकी मुबारकपुर का भवन काफी जर्जर हो गया था जिसके लिए नए निर्माण की आवश्यकता थी पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने बीते दिनों अपने निरीक्षण में उक्त पुलिस चौकी के नव निर्माण की इच्छा व्यक्त की थी।जिसपर कोतवाल टाण्डा संतोष कुमार सिंह व मुबारकपुर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार यादव के प्रयासों से उक्त चौकी का निर्माण कार्य शुरू हो सका। इस अवसर पर सीओ श्री तिवारी ने बताया कि इस चौकी का निर्माण वर्ष 1907 में हुआ था जिसका भवन काफी जर्जर हो चुका था और आरक्षी बैरक में भवन के जर्जर होने के कारण आरक्षी अगल बगल रहते थे।जिसका नव निर्माण जनहित में काफी आवश्यक हो गया था।विभाग के बजट व जनसहयोग से निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।
इस अवसर पर प0 हरिश्चंद्र मिश्रा,मनोज दुबे,रोहित पाण्डेय,सभासद आशीष यादव,पप्पू यादव, गोपाल गुप्ता,बृज मोहन जायसवाल, निमेष जायसवाल ,अनूप यादव,खालिद मियां,आरिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed