अंबेडकर नगर- अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभअवसर पर शांतिपुरम कालोनी में सुंदरकांड पाठ और भंडारा प्रसाद का हुआ आयोजन
अयोध्या में एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा कर रहे थे पूरे देश में माहौल राममय था वहीं दूसरी ओर अंबेडकर नगर जिले में भी पूरे जनपद में हर्षो उल्लास से इस ऐतिहासिक दिन को धूमधाम से लोगों ने मनाया ।जिला मुख्यालय से लेकर तहसील, ब्लॉक गांव तक हर घर में दीप जलाए गए ।घरों को लोगों ने सजाया कहीं सुंदरकांड तो कहीं रामचरितमानस का पाठ तो कहीं हवन हर तरफ इस प्रकार का वातावरण देखा गया ।छोटे-छोटे बच्चे भी उत्साहित नजर आए ,महिलाएं ,पुरुष ,बुजुर्ग सभी राम मय दिखाई दिए। अकबरपुर की शांतिपूरम कॉलोनी में भी वही नजारा देखने को मिला जो देश के कोने कोने में था, शांतिपूरम कॉलोनी के निवासियों ने रामभक्त हरिकेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में दिव्य भंडारा, प्रसाद का आयोजन किया था सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। सभी कॉलोनी वासियों ने धूमधाम से इस ऐतिहासिक और खुशी के माहौल वाले त्योहार को धूमधाम से मनाया और राम नाम के गीत पर कॉलोनी वासी झूमते हुए भी नजर आए ।हरकेश सिंह राजपूत , अखिलेश ओझा ,राजेश ओझा ,विश्व प्रकाश मिश्रा, जगदीश सिंह, अजय कुमार सिंह ,सभासद संजय वर्मा, पिंकू मिश्रा विजय बहादुर सिंह, घनश्याम मौर्य ,शिवकुमार दुबे, श्रीमती नीलम सिंह ,श्री भूपेंद्र सिंह, श्रीमती शशि बाला सिंह , प्रमोद मिश्र, शिवकुमार गुप्ता,अरुण सिंह, आदित्य सिंह, अर्पित सिंह, अतुल सिंह, डॉक्टर विनोद वर्मा, ओमप्रकाश मिश्र, बी एल मौर्य,हरीश तिवारी ,के अलावा अन्य कॉलोनी वासी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।