अंबेडकर नगर: ठंड के प्रकोप में नगर पालिका परिषद गिरा रहा गीली लकड़ियां,आरोप

टाण्डा अम्बेडकर नगर।

भीषण ठंड के बीच नगर पालिका परिषद प्रशासन व ठेकेदार अलाव हेतु गीली व न जलने वाली लकड़िया गिराकर आपदा में भी अवसर तलाश कर रहे है।हाड़ कपाऊ ठंड में नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा अपने चिन्हित स्थानों पर लकड़िया अलाव जलाने हेतु गिराई जा रही है वह इतनी गीली व ताजी कटान की होती है जिसको जलाना टेढ़ी खीर हो जाता है और धुंए से इलाका प्रदूषित हो जाता है। बीते दिनों तहसील टाण्डा में जिलाधिकरी अविनाश सिंह का ध्यान कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान इस ओर आकृष्ट कराया गया था जिसपर जिलाधिकारी ने स्वीकार करते हुए बताया था कि ऐसी शिकायते मिली है जिसपर उन्होंने विभागाध्यक्षो को निर्देशित कर अलाव की चेकिंग करने का निर्देश भी दिया था लेकिन जिलाधिकारी के आदेश ताक पर रख कर कोई भी अधिकारी चेक नही कर रहा है।
वहीं नगर पालिका के चतुर्थ श्रेणी व ठेके के कर्मचारी आते है और अलाव के पास प्लास्टिक की बोरी व कुछ कागज आदि जला कर फोटो खींच कर चलते बनते है उनके जाते व बोरी तथा कागज जलने के बाद लकड़िया वैसे ही रह जाती है।जिसे मोहल्ले के लोग पुराने कपड़े पुराने टायर प्लास्टिक के सामानों छोटे लकड़ियों के टुकड़े एकत्र कर हौउक हांक कर किसी तरह जला पाते हैं जिसमे आंच कम व धुंआ अधिक होता है वहीं जलाने वाली जनता लकड़ी जलाने में और उसे आग पकड़ाने में इतनी मेहनत कर देती है कि वह बिना आग के तापे ही गर्म हो जा रहा है।जगह जगह ऐसी लकड़िया गिराई जा रही है जो जलकर नही सुलग कर समाप्त होती है।अलाव को लेकर जनता ने भारी घोटाले की भी आशंका जताई है।जनता का कहना है कि नगर पालिका इस भयानक ठंड में भी जनता की पीड़ा के प्रति गंभीर नही है और आपदा में भी अवसर तलाश रही है।

About The Author

You may have missed