साली को ले जाने के चक्कर मे ससुरालीजनों व दामाद के बीच हुई मारपीट
टाण्डा अम्बेडकर नगर।
थाना हंसवर क्षेत्र के नौरहनी रामपुर में साली को ले जाने के चक्कर मे ससुरालीजनों व दामाद के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने ससुर और दामाद दोनो पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
वादी इंद्राज गोस्वामी का आरोप है कि उनका दामाद राजकुमार निवासी ग्राम पाली अचलपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या जो बीते 16 जनवरी को अपनी ससुराल पहुंचा और घर मे घुस कर अपनी साली को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा जिसके विरोध में गाली गलौज धमकी के साथ मारपीट हो गयी दोनो पक्षो को चोटें आईं।पुलिस ने ससुर की तहरीर पर दामाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया तो वहीं दामाद राजनकुमार की तहरीर पर ससुराल पक्ष के इंद्राज,अनिल अभिषेक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।