अंबेडकर नगर:समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के पदाधिकारियो की महत्त्वपूर्ण बैठक विधायक त्रिभुवन दत्त के आवास पर संपन्न हुई
अम्बेडकरनगर जिले के समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के पदाधिकारियो की एक महत्त्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय स्थित राहुलनगर कॉलोनी में विधायक त्रिभुवन दत्त के आवास पर संपन्न हुई।बैठक में सपा के राष्ट्रीय महासचिव/विधायक/अम्बेडकरनगर लोकसभा के सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त मुख्य रूप से मौजूद रहे।बैठक में आगामी 11फरवरी 2024 को बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष जाटव का जनपद अंबेडकरनगर में आगमन हो रहा है।कार्यक्रम को सफल करने के लिए रणनीति बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।विधायक लालजी वर्मा एवं विधायक त्रिभुवन दत्त का पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए विधायक लालजी वर्मा ने कहा कि मैं आप सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देता हूं कि आप सभी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के पदाधिकारीगण मौजूद है।आप सभी लोगों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई उसका निर्वाहन कर रहे हैं।आप सभी लोग बाबा साहब डॉ0भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलने का जो कार्य कर रहें उससे संगठन को मजबूती प्रदान होगी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती प्रदान होगी।विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि आप सभी लोगों को मालूम हैं कि मौजूदा सरकार बाबा साहब डॉ०भीमराव अम्बेडकर के द्वारा बनाये गए संविधान पर आये दिन प्रहार कर रही हैं।संविधान व लोकतंत्र को खत्म करना चाहती हैं इस लिए आप सभी लोग आपस में भाई चारा बनाकर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करें।जिससे आने वाले लोकसभा के चुनाव में वर्तमान सरकार से निजात मिल सकें तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बन सकें।आप सभी लोगों से अनुरोध करता हूं दिनांक 11फ़रवरी 2024 को समय प्रातः11बजे बसखारी रोड पर स्थित विधान सभा कार्यालय अकबरपुर में भारी संख्या में पहुंचने का कष्ट करें। जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।इस दौरान बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव गण दर्शन प्रसाद भारती,अजय गौतम एडवोकेट,सदस्य जिला पंचायत सूर्या पासवान,जिलाध्यक्ष रामफूल गौतम,सपा नेता जगदीश राजभर,रामअचल गौतम,रामबचन गौतम,जुग्गीलाल गौतम,राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी,अजीत कुमार एवं बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के विधान सभा अध्यक्षगण संजय गौतम,अजीत गौतम,सुभाष चंद्र गौतम,अखिलेश गौतम,अम्बेडकर वाहिनी के विधान सभा प्रभारीगण रवि गौतम,संजय गौतम,जयप्रकाश,संदीप कुमार एवं ब्लॉक अध्यक्षगण तथा अन्य पदाधिकरी मौजूद रहें।