अकबरपुर:जाम के झाम में आम आदमी ही नही बल्कि स्कूली बच्चे भी परेशान

जिले के अकबरपुर जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसों के चलते रोजाना बस स्टेशन अकबरपुर के आस पास जाम की समस्या सुबह से लेकर शाम तक बनी रहती हैं। जाम के झाम में आम आदमी ही नही बल्कि स्कूली बच्चे भी परेशान होते है ,परिवहन विभाग की बसे अगर फ्लाईओवर के नीचे से घूम कर आती है तो स्कूल टाइम में भीषण जाम जैसी स्थिति बन जाती है ,इस रास्ते पर सेंट पीटर्स स्कूल, बी एन इंटर कॉलेज, बी एन पीजी कॉलेज के अलावा अन्य स्कूल के बच्चो का आना जाना लगा रहता है। इसी बीच जब परिवहन की बस आ जाती है तो कुछ समय के लिए जाम की समस्या बन जाती है । हालांकि जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार इस समस्या को निपटने के लिए दिनभर प्रयास किया जाता है,लेकिन समस्या जस की तस रोजाना बनी रहती है । वही स्थानीय लोगों की माने तो उनका कहना है की रोडवेज बस स्टेशन ही यहा से हटाना चाहिए तभी इस समस्या का निदान होगा । आय दिन बसों के बस स्टेशन के अंदर आगमन और निकासी के दौरान ही यह समस्या होती है । इसलिए बस स्टेशन को शहर के बाहर करने की जरूरत है तभी इस समस्या का समाधान होगा ।