आदर्श व्यापार मंडल ने चिनहट बाजार में निकाली “राम पदयात्रा”
आदर्श व्यापार मंडल ने चिनहट बाजार में निकाली “राम पदयात्रा”
चिनहट के दुकानदारों को अक्षत एवं दीपक वितरित किए
अयोध्या रोड के कमता तिराहा ,नीलगिरी चौराहा, संजय गांधी पुरम मार्केट एवं आलमबाग के अवध चौराहा को आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने राममय किया
आदर्श व्यापार मंडल ने कमता तिराहे को राम जी के 8 फिट के कट आउट, झंडे एवं बैनर से राममय बनाया
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में चिनहट आदर्श व्यापार मंडल द्वारा चिनहट बाजार में चिनहट बाजार के अध्यक्ष अरुण राय की अगुवाई में राम पद यात्रा निकाली गई
“रामपद यात्रा” में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य रूप से शामिल रहे तथा संगठन के पदाधिकारियों ने चिनहट बाजार के व्यापारियों को अक्षत एवं दीपक वितरित किए तथा इस अवसर पर ढोल नगाड़ों पर झूमते हुए जय श्री राम के उद्घोष किया
“रामपद यात्रा” में कमल पांडे, संतोष चौधरी, अनिल सोनी, संतोष रंजन पांडे, नरेंद्र श्रीवास्तव ,विजय शर्मा, मनीष निगम, विनोद वर्मा, शैलेंद्र गुप्ता, कौशल वर्मा, बृजेंद्र गुप्ता बड़ी संख्या में व्यापारी एवं पदाधिकारी शामिल रहे
इसके अतिरिक्त ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों ने अयोध्या मार्ग के प्रमुख चौराहों नीलगिरी चौराहा एवं कमता तिराहा को सजाया
इस अवसर पर मुंशी पुलिया के अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान ,ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ,लखनऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, आशीष शर्मा सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे
इसके अतिरिक्त संजय गांधीपुरम ,अयोध्या रोड पर व्यापारी नेता श्याम सुंदर अग्रवाल की अगुवाई में विजय मिश्रा, योगेंद्र वर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने संजय गांधीपुरम बाजार में गेट लगाया तथा झंडा वितरित किए
लखनऊ नगर के महामंत्री मोहित कपूर की अगवाई में आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने आलमबाग के अवध चौराहे को होल्डिंग बैनर से सजाया इस अवसर पर लखनऊ के उपाध्यक्ष गोपाल जालान, प्रदेश मंत्री सुमित कनोडिया भी शामिल रहे
संजय गुप्ता