प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, उ०प्र० लखनऊ द्वारा एक द्विवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन कल
लखनऊ
प्रदेश के *श्रम एवं सेवायोजन मंत्री, श्री अनिल राजभर* कल *20 जनवरी, 2024* को *पूर्वान्ह 11ः30 बजे* *शारदा ग्रुप आफ इन्सटीट्यूट, चॉद सरॉय, सुल्तानपुर रोड, लखनऊ* में आयोजित प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, उ०प्र० लखनऊ द्वारा एक द्विवसीय वृहद रोजगार मेले के आयोजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।