दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया
सहायक निदेशक (सेवा0) लखनऊ मण्डल, लखनऊ ने सूचित किया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ परिसर में चेन्नई एम०एस० डब्लू०प्रा०लि० एवं लखनऊ स्वच्छता अभियान प्रा०लि० द्वारा कार्यस्थल लखनऊ के लिए स्वीपर, ड्राइवर, हेल्पर, सुपरवाइजर पदों पर चयन हेतु दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि आज रोजगार मेले में 95 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर ‘फाइनल चयन किया गया। मेले में 145 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इच्छुक अभ्यर्थियों का दिनांक 09.02.2024 को भी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ परिसर में प्रातः 10:00 बजे से उक्त पदों पर चयन/साक्षात्कार किया जायेगा। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।