रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत कृषकों से गेहूँ क्रय हेतु ऑनलाइन कृषक पंजीकरण कराये जाने हेतु कृषक बन्धु द्वारा निम्नवत् कार्यवाही पूर्ण किया जाना आवश्यक है
लखनऊ :अपर जिलाधिकारी (ना0आ0)/प्रभारी अधिकारी गेंहू खरीद लखनऊ साहब लाल ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत कृषकों से गेहूँ क्रय हेतु ऑनलाइन कृषक पंजीकरण कराये जाने हेतु कृषक बन्धु द्वारा निम्नवत् कार्यवाही पूर्ण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा गेहूँ का समर्थन मूल्य गेहूँ रू0 2275.00 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। गत् वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष भारत सरकार द्वारा गेहूँ का 150 रु0 प्रति कुन्तल की भारी वृद्धि करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। गेहूं खरीद वर्ष 2024-25 हेतु पंजीकरण/नवीनीकरण 01 जनवरी, 2024 से प्रारम्भ है। गेहूँ विक्रय हेतु पूर्व पंजीकरण का नवीनीकरण करवाकर समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं। गेहूँ विक्रय के पूर्व किसी भी जन-सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, मोबाइल फोन तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण/नवीनीकरण आवश्यक है। खरीफ विपणन वर्ष पजीकरण 2023-24 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करवा चुके कृषकों को गेहूँ विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं, परन्तु पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होगा।
उन्होंने बताया कि गेहूँ बिक्री हेतु ओ0टी0पी0 आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है। कृषक भाई पंजीकरण हेतु वर्तमान मोबाइल नंबर अंकित कराएं एवं एस0एम0एस0 द्वारा प्रेषित ओ0टी0पी0 भरकर पंजीकरण प्रकिया पूर्ण करें। बिक्री के समय क्रय केन्द्रों पर किसान के स्वंय अथवा उपस्थित सदस्य का विवरण एवं आधार नंबर फीड करना अनिवार्य होगा। वर्तमान में संचालित धान क्रय केन्द्रों पर भी पंजीकरण/नवीनीकरण की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। किसान पंजीकरण करने, भूमि के रकबे का सत्यापन, खरीद व एम0एस0पी0 पेमेंट की अद्यतन स्थिति जानने हेतु UP Kisan Mitra मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे अथवा क्यू0आर0 कोड स्कैन करें। किसानों को गेहूँ के मूल्य का भुगतान उनके आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जायेगा। कृषक बंधु अपने जिस बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करना चाहते है, उस बैंक खाते को आधार सींडेड एवं बैंक शाखा द्वारा एन0पी0सी0आई0 पोर्टल पर मैप करवा दें। बैंक खाता सक्रिय होने हेतु आवश्यक है कि उसमें पिछले तीन महीने में धनराशि का लेन-देन किया गया हो। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम०एस०पी०) पर कृषकों से गेहूँ खरीद 15 मार्च, 2024 से प्रारम्भ है। जनपद लखनऊ के सभी कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में गेहूँ विक्रय हेतु अपना ऑनलाइन पंजीकरण उपरोक्तानुसार दी गई व्यवस्था के अनुसार ससमय कराएं एवं भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठायें।