तेज पछुआ हवाओ से फसल पर हो सकता है इसका असर: संतोष सिंह किसान
अंबेडकर नगर जिले लगातार दो दिनों से पछुआ हवा के चलते मौसम तो साफ हुआ है चटक धूप से ठंड से लोगो को निजात भी मिली है ,दूसरी ओर इस तेज हवा के चलते खेती पर भी इसका असर पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है । जिले के जहांगीरगंज ब्लॉक के किसान संतोष कुमार सिंह ग्राम सभा उमरीजलाल से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया की इस तेज रफ्तार हवा से गेंहू के विकास और नमी पर असर पड़ेगा साथ ही जिन सरसो की फसल में अभी फूल है उसके झड़ने की संभावना है जिसका असर उत्पादन पर भी पड़ सकता है । बरवा निवासी किसान योगेंद्र मिश्र से जब बात की गई तो उनका कहना था की इस तेज हवा से गेहूं में बनी हुई नमी जिसका फायदा गेंहू को होता वो नमी इस तेज हवा और कड़ी धूप से कम होगी जिसका असर गेंहू पर पड़ सकता है यदि तेज हवाएं ऐसे ही आगे चलती रही। सरसो के फूल पर भी असर होने की बात किसान योगेंद्र मिश्र ने बताई । फिलहाल अब देखना यह है की यह तेज हवाएं कब तक कम होती है ।