भाजपा ने इस बार भी देश के युवाओं, किसानों और मध्यवर्ग को धोखा दिया: काग्रेस

प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी देश की जनता को भाजपा मोदी सरकार द्वारा पेश बजट से निराशा हाथ लगी है,भाजपा ने इस बार भी देश के युवाओं, किसानों और मध्यवर्ग को धोखा दिया: काग्रेस

 

 

वादा कर वोट देश के युवाओं से नौकरियों के नाम पर लिया गया था ,लेकिन काम सिर्फ उद्योगपतियों के लिए हुआ निजीकरण कर, और 14 लाख करोड़ कर्ज पूजीपतियों का माफ हुआ, *किसानों से दुगनी आय का वादा था लेकिन अपने उद्योगपति मित्र के लिए नीतियां बनाकर 1600 करोड रुपए रोज कर दी, और किसान की आय घटकर 27 रुपए रोज रह गई*, देश के मध्यम वर्ग और महिला सुरक्षा के प्रति सरकार ने पिछले 10 साल से लगातार धोखा दिया, *प्रधानमंत्री जी अपने को गरीब परिवार से और पिछड़ा बताते हैं लेकिन इस बजट में भी गरीबों को और दलितों – पिछड़ों को छला गया* । इस बजट से देश को समझ आ गया है कि भाजपा के पास देश के युवाओं, किसानों, आम आदमी, और महिलाओं के लिए काम करने की कोई नियत और इच्छा शक्ति और नियत नही है, 2024 में भाजपा मोदी सरकार की विदाई पक्की हो गई है

 

*अंशू अवस्थी*

प्रवक्ता, कांग्रेस

About The Author