बुलडोजर मैन के नाम से पहचाने जाने वाले एक्स ई एन रविंद्र कुमार पांडेय हुए रिटायर

कानपुर से बड़ी खबर : कानपुर विकास प्राधिकरण के दमदार और बेहतरीन छवि वाले एक्सईएन और बुलडोजर मैन के नाम से पहचाने जाने वाले, लखनऊ विकास प्राधिकरण में वर्षो तक दमदार सेवा देने वाले रविंद्र कुमार पांडेय हुए रिटायर, रिटायर होने के दौरान विभाग में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया और उन्हें सम्मान देते हुए विदा किया गया। देवरिया जिले के लाल रविंद्र पांडेय छोटे से गांव से निकल कर राजधानी से लेकर अन्य जिले में प्राधिकरण में शानदार सेवा की , जिनके नाम से भूमाफिया, अवैध निर्माण वाले थर्रा उठते थे।

About The Author