उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के 10 सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम निर्धारित

 

 

 

*उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के 10 सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम निर्धारित*

 

 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा राज्यसभा के 10 सदस्यों के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया। इन सभी सदस्यों का कार्यकाल आगामी 02 अप्रैल, 2024 को समाप्त हो रहा है।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि आगामी 02 अप्रैल, 2024 को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के 10 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जिसके लिए निर्वाचन हेतु आयोग ने कार्यक्रम निर्धारित किया है।

 

निर्धारित कार्यक्रम के तहत नाम निर्देशन की अधिसूचना 08 फरवरी, 2024 दिन गुरूवार को जारी की जायेगी। निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी दिन गुरूवार है। 16 फरवरी दिन शुक्रवार को नाम निर्देशनों की संवीक्षा की जायेगी तथा 20 फरवरी दिन मंगलवार को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा। 27 फरवरी, 2024 दिन मंगलवार को सुबह 09ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक मतदान होगा तथा उसी दिन सायं 05ः00 से मतगणना होगी। 29 फरवरी, 2024 दिन गुरूवार से पहले निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा।

About The Author

You may have missed