श्री राम की फोटो लगी फ्लेक्स को कचरा ढोने वाले वाहन पर लादने के मामले में सभासद ने दी तहरीर
श्री राम की फोटो लगी फ्लेक्स को कचरा ढोने वाले वाहन पर लादने के मामले में सभासद ने दी तहरीर
भाजपा महिला सभासद ने कोतवाली टांडा में नगर पालिका कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग
संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर। बीते 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व नगर पालिका टाण्डा द्वारा सजावट के नाम पर भगवान श्री राम के कट आउट व फोटो फ्लेक्स बोर्ड आदि कूड़ा कचरा ढोने वाले वाहन पर लादकर सजावट करने ले जाने को लेकर भाजपा की महिला सभासद श्रीमती पूनम सोनी ने थानाध्यक्ष अलीगंज को तहरीर देकर जिम्मेदार अधिकारी ईओ आशीष कुमार सिंह व राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार गौरव व सम्बंधित कर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दिया है।
सभासद श्रीमती सोनी ने कहा है कि उक्त कृत्य से आम जनमानस की भावना आहत होने के साथ ही जनमानस में व्यापक आक्रोश है। और धार्मिक भावना भड़काने का प्रयास किया गया है। ज्ञात हो कि उक्त कृत्य को लेकर 22 जनवरी को ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वाहन रोक कर प्रदर्शन किया था जिसपर मौके पर एस डी एम टाण्डा सीओ व थानाध्यक्ष अलीगंज मौके पर पहुंच कर ईओ को बुलवाया था ईओ ने सभी से माफी मांगते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया था साथ ही नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष शबाना नाज ने जिम्मेदार अधिकारी राकेश गौरव के निलंबन का प्रस्ताव भेजने का पत्र भी ई ओ को जारी किया था ।लेकिन कोई भी कार्यवाही अमल में आने पर पूनम सोनी ने एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है।