अमोला बुजुर्ग में काली मां के मंदिर पर सुंदर काण्ड का हुआ आयोजन
अमोला बुजुर्ग में काली मां के मंदिर पर सुंदर काण्ड का हुआ आयोजन
संवाददाता गोविंद साहब अंबेडकर नगर। गोविंद साहब मंडल क्षेत्र के अमोला बुजुर्ग शक्ति केंद्र के रकबा अमोला में श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में मां काली जी के स्थान पर दो घण्टे का सुंदर काण्ड पाठ मंडल महामंत्री राजमंगल सिंह के अगुवाई में किया गया जिला प्रति निधि विजय गुप्ता आईटी सेल प्रमुख मीडिया प्रभारी रोहित पाठक शक्ति केंद्र प्रभारी रामप्रीत निषाद राम शकल निषाद वरिष्ठ पूर्व प्रधानाध्यापक सगेलूराम कनौजिया बूथ अध्यक्ष राम प्रीत निषाद क्षेत्र पंचायत सदस्य अजीत सिंह अंकुर सिंह जितेंद्र सिंह नागेंद्र सिंह कौशल सुरेश सिंह आदि सैकड़ों राम भक्त गांव वासी वही बूथ अध्यक्ष इमादपुर इन ई पुर राम अंजोर निषाद के नेतृत्व में श्री कीर्तन किया गया बड़े हर्ष उल्लास के साथ गांववासी स्थानीय लोगों ने भगवान श्री रामचंद्र जी की हनुमान जी का जय जयकार के साथ कीर्तन के बाद आरती कर प्रसाद को किए ग्रहण ।