प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सवा लाख दीपो से जगमगाया किछौछा नगर पंचायत
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सवा लाख दीपो से जगमगाया किछौछा नगर पंचायत
भजन कीर्तन के साथ साथ क्षेत्र में धार्मिक झांकियां,शोभा यात्रा और भंडारे का हुआ आयोजन
संवाददाता बसखारी अंबेडकर नगर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के शुभारंभ होते ही क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों,घरों, प्रतिष्ठानों में भी धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया। अयोध्या में श्री राम प्रभु के भव्य मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जगह जगह लोगों में भक्ति एवं उल्लास का समागम देखने को मिला। अखंड रामायण, सुंदरकांड, भजन कीर्तन के साथ साथ क्षेत्र में धार्मिक झांकियां के साथ शोभा यात्रा निकाली गई और भंडारे का भी आयोजन किया गया। शाम होते ही लोगों ने मंदिरों ,घरों एवं प्रतिष्ठानों पर दीप प्रज्जवलित कर प्रभु श्री रामचंद्र जी के 500 वर्ष बाद अपने भव्य मंदिर में प्रवेश करने की खुशी प्रकट की। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय पर अखंड रामायण पाठ के बाद हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में दीप उत्सव किट बांटे जाने का असर भी नगर पंचायत क्षेत्र में पूरे उत्साह के साथ दिखाई दिया। नगर पंचायत कार्यालय जहां सवा लाख दीपों व बिजली की झालरों से जगमगा उठा। वहीं पूरा नगर पंचायत क्षेत्र भी दीप उत्सव से सरोवर रहा। किछौछा व बसखारी में सत्यम सिंघल,भरत लाल गुप्ता, चंद्रभान गुप्ता,साहिल सोनी, पूर्व प्रधान रामकुमार गुप्ता,शिवम गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,निखिल मोदनवाल, विनोद गुप्ता,रोशन लाल निषाद, प्रतीक उपाध्याय,लाल जी यादव, मोहित रमन, सूर्यलाल उपाध्याय, प्रदीप कुमार, राम आधार यादव, लालमन रावत,मक्खू वैद्य, हिमांशु,हरिओम आदि, शुकुल बाजार में राहुल पांडे पवन जायसवाल, हरिवंश शुक्ला, विकास अग्रहरि, ऋषभ मद्धेशिया आदि, हंसवर में नारद विश्वकर्मा, सुग्रीव कनौजिया,केसी सिंह, जनार्दन विश्वकर्मा,पवन, आदि सहित हीरापुर, रामडीह सराय, मसड़ा, मकोइया आदि हजारों व ग्रामीण क्षेत्रों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उत्साह से सराबोर राम भक्तों ने अंखड रामायण पाठ, सुन्दर काण्ड, शोभा यात्रा, धार्मिक अनुष्ठान करते हुए भंडारे का आयोजन किया।
*एलईडी स्क्रीन व टीवी पर लाइव प्रसारण देखने को भी उत्सुक रहे लोग*
अयोध्या में हो रहे भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण भी देखने लोगों में उत्सुकता रही। नगर पंचायत क्षेत्र में लाइव प्रसारण दिखाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ कई समाज सेवियों के द्वारा भी बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। एलईडी स्क्रीन एवं टीबी पर अयोध्या में प्रभु श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का संजीव प्रसारण देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुटी रही। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपने हाथों से पूजा सामग्रियों को लेकर गर्भ गृह में प्रवेश करते ही क्षेत्र जय श्री राम के गगन भेदी नारों से गूंज उठा और पूरा वातावरण राममय हो गया।
*शाम होते ही दीपों की जगमगाहट से सज गया क्षेत्र*
शाम होते ही क्षेत्र दीपों एवं इलेक्ट्रिक झालरों की जगमगाहट से सज गया। दीपावली के पर्व जैसी मनमोहन छटा क्षेत्र में बिखर गई। जगह-जगह प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम शुरू हो गया। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्रसाद वितरण के कार्यक्रम को लेकर लोगों में चर्चा रही कि 1 दिन में एक साथ इतने बड़े पैमाने पर भारत ही नहीं पूरे विश्व में होने वाला यह अनुष्ठान एक रिकॉर्ड है।
जो गीनिज बुक में दर्ज होना चाहिए।