विना इस्टीमेट के जेई लगवा रहे पोल डीएम से हुई शिकायत

विना इस्टीमेट के जेई लगवा रहे पोल डीएम से हुई शिकायत

नहीं हटाये गए रास्ते में पहले से लगें पोल,जेई पर मनमानी का आरोप

सम्वाददाता भीटी अंबेडकर नगर। प्राइवेट बिजली कंपनी द्वारा अनावश्यक रूप से बिना जेई के द्वारा एस्टीमेट बनाए मनमानी ढंग से विद्युत पोल लगाकर उस पर केबल खींचा जा रही है और कनेक्शन किया जा रहा है जिससे सरकारी धन की बड़ी लूट हो रही है और बिजली विभाग सारी जानकारी होने के बाद भी पूरी तरह से मौन है 35- 40 साल पुराने विद्युतीकरण के दौरान कुछ खंबे विद्युत पोल रास्तों में लग गए थे बाद में वैसे ही पड़े रहे नए तरीके से विद्युत पोल लगाने के बावजूद भी रास्तों पर पहले से खड़े पोल हटाए नहीं जा रहे हैं इसकी शिकायत आज अढनपुर गांव के निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के खजुरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह के द्वारा विद्युत विभाग के एसडीओ से की और साथ-साथ जिलाधिकारी अंबेडकर नगर के मोबाइल नंबर पर फोन करके इसकी शिकायत की और जिलाधिकारी के व्हाट्सएप पर बीच रास्ते में खड़े विद्युत पोल का फोटो भी भेजा लेकिन इसके बाद भी बिजली कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से केवल खींच दिया गया जिससे गांव में काफी आक्रोश है लेकिन कानून कानून को अपने हाथ में ना लेना पड़े इसलिए गांव के लोगों ने शिकायत करना ही उचित समझा इसकी एक शिकायत राम मोहन विश्वकर्मा के द्वारा पहले भी 1912 और 1076 पर की जा चुकी है और 1912 पर शिकायत अजय सिंह के द्वारा भी की गई लेकिन बिजली विभाग के द्वारा कोई एस्टीमेट नहीं बनाया गया और प्राइवेट कंपनियों के द्वारा इसमें अपनी मनमानी से उल्टा सीधा पोल लगाकर सरकारी धन की लूट करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है अढनपुर के ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और बिजली प्राइवेट कंपनी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

About The Author

You may have missed