मंडलायुक्त डॉ रौशन जैकब ने किया वाईडिंनिग/ब्लैक टॉप कार्यों का औचक निरीक्षण
*मंडलायुक्त डॉ रौशन जैकब ने किया वाईडिंनिग/ब्लैक टॉप कार्यों का औचक निरीक्षण*
लखनऊ:लखनऊ मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा आज कमता चौराहा,चिनहट चौराहा,मटियारी चौराहा व पॉलिटेक्निक चौराहा के रोड वाईडिंनिग/ब्लैक टॉप की बढोत्तरी के किये जा रहे कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से संबंधित स्थानो का औचक निरीक्षण किया।
इस मौके पर नगर निगम,लेसा,लोक निर्माण व एन०एच०आई विभाग द्वारा समस्त सिविल कार्य अंतिम चरण में होते हुए पाया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह,लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कमता चौराहा,मटियारी और चिनहट चौराहा को स्मार्ट रोड की तरह सड़को को दोनों साइड विकसित किया जाये,उपरोक्त चौराहों पर गमले रखकर साज-सज्जा का कार्य अच्छे से करा लिया जाये साथ ही नगर निगम द्वारा चिनहट चौराहे पर अव्यवस्थित लगे होल्डिंग तत्काल हटाए जाने तथा जंक्शन से 50 मीटर दूरी तक होल्डिंग्स नहीं दिखने के भी निर्देश दिए गये। मटियारी चौराहा पर पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे कार्य में शिथिलता मिलने पर मंडलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी मौके पर खड़े होकर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।