अंबेडकर नगर:भाजपा सरकार में समितियो का उत्तरोत्तर हुवा हैं विकास : धर्मेंद्र सिंह {टिल्लू}

भाजपा सरकार में समितियो का उत्तरोत्तर हुवा हैं विकास : धर्मेंद्र सिंह {टिल्लू}

साधन सहकारी समिति अन्नावा अध्यक्ष ने हनुमान मंदिर पर आयोजित किया खिचड़ी भोज कार्यक्रम
साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष ने किसान विकलांग पत्रकार स्माजसेवियो को किया सम्मानित

संवाददाता,कटेहरी अंबेडकर नगर। विकासखंड कटेहरी में स्थित साधन सहकारी समिति अन्नावा हनुमान मंदिर पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आयोजित खिचड़ी भोज में संस्कृत कार्यक्रम के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें साधन सहकारी समिति के नवनियुक्त सदस्यों संत महात्माओं एवं ग्रामीण प्रवेश के उदयमान देश के करन धार बच्चों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया समिति के अध्यक्ष संगम पांडे बाबा की तरफ से कार्यक्रम में आए सभी को सम्मानित किया गया है
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित साधन सहकारी समितियां के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा सरकार में समितियां का उत्तरोत्तर विकास हुआ है सरकार समितियां को बिना ब्याज के 10 लख रुपए किसानों के विकास के लिए दे रही है जिसमें समिति तमाम योजनाएं चलाकर लोगों को लाभ दे सके उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार बंद पड़ी समितियां को चालू करवा कर किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है इनके अलावा भाजपा नेता पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद कटेरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी बाबा राम शब्द यादव ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अक्षत वितरण कार्य बखूबी से निभा रहे अवधेश द्विवेदी ने विपक्षियों के पुरानी बातों पर पानी फेर रहे हैं जो कहते थे कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे वही तारीख अक्षत वितरण कर बताया जा रहा है कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धि जनों साधु संतों किसने दिव्यांग जनों संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे छात्र-छात्राओं संभ्रांत व्यक्तियों पत्रकारों को आयोजक एवं समिति अध्यक्ष संगम पांडे बाबा की तरफ से सम्मानित किया गया उपस्थित लोगों में समिति के सदस्य गण राजमल तिवारी ओमप्रकाश वर्मा कन्हैयालाल श्रीमती कल्पना देवी जीत सिंह श्रीमती श्याम ललित समिति के सचिव सुरेंद्र तिवारी के साथ क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति एवं किसान उपस्थित रहे इस अवसर पर कार्यक्रम में झारखंड से पैदल अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा में जा रहे तीन लोगों दो महिला एवं पुरुष को उनके उत्साह को देखकर जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा समिति अध्यक्ष द्वारा भगवा पट्टी एवं फूल माला से सम्मानित किया गया झारखंड की महिला ने मंच के माध्यम से लोगों को बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन कम से कम पांच दीपक एवं अपने घरों पर श्री राम एवं हनुमान जी का झंडा अवश्य लगे।

About The Author