अंबेडकर नगर:तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल
*तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल*
आलापुर (अंम्बेडकर नगर) जनपद अम्बेडकर नगर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु वा वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के संबंध में चलाएं जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजेसुल्तानपुर संत कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनोद तिवारी अपने हमराही सिपाहियों के साथ थाने से रवाना हुए तो मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के दशवत पुर इटहिया पुलिया के पास एक नफर अभियुक्त को एक अदद देशी तमंचा 12 बोर एवं एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ बुधवार की सुबह 7:20 बजे गिरफ्तार किया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स018/2024धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट-बनाम विश्वनाथ पुत्र रामरूप निवासी ग्राम अन्नुपुर बगिया के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है मामले में थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया ।