अंबेडकर नगर:सब्जी का पैसा मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी
भीटी अंबेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के समंथा निवासी विनय कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्याम नारायण गुप्ता ने भीटी थाने में तहरीर देकर बताया है कि 16 /1/24/ को मैं सड़क के किनारे सब्जी की दुकान समांथा चौराहे पर लगता हूं शाम करीब 5:00 बजे असलहा लहराते हुए तीन व्यक्ति चार चक्का वाहन से आए और सब्जी लिए जब मैंने पैसा मांगा तो गाली गलौज देते हुए सब्जी तितर बितर कर दिए और कहा कि ज्यादा बोलोगे तो जान से मार दूंगा .जिससे सब्जी विक्रेता डर गया और असलहा लहराते हुए वहां से सभी लोग फरार हो गए जिसमें सब्जी विक्रेता की तहरीर पर भीटी पुलिस ने दो नाम जद सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें निखिल तिवारी पुत्र स्वर्गीय बृजेंद्र तिवारी निवासी रुदऊपुर कल्लू बाबा पुत्र चंदू गोसाई निवासी थरिया कला और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है इस विषय पर जब थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है और दबिश दी जा रही है बहुत जल्द और लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।