अंबेडकर: पिटाई का मामला आया सामने

भीटी अंबेडकर नगर। भीटी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र कुमार निषाद पुत्र राम लौट निषाद निवासी ग्राम रामपुर गिरन्ट ने भीटी थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि समय करीब 3:00 बजे मैं अपनी इलेक्ट्रिक लोडर से सब्जी बेचने बथुआ गांव गया था इसी बीच देवी प्रसाद शेरई निवासी बथुआ द्वारा गाड़ी की चाबी ले लिया और गांव में मारपीट के चाबी लेकर चले गए जब मैं विपक्षी के घर का पता पूछते पूछते अपनी चाबी मांगने गया तो वहां मोनू पुत्र कल्लू दुबे उर्फ कालिका व समित दुबे पुत्र तारकेश्वर दुबे निवासी बथुआ द्वारा गाली गलौज करने लगे और हाथ में लिए डंडे से वा लात घुसे से हमारी पिटाई करने लगे जिसमें हमें चोटें आई हैं सभी लोग दारू के नशे में थे जो की अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और हमारी गाड़ी भी तोड़फोड़ दिए और कहा कि भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे विपक्षी किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा और सीधे भीटी थाने जाकर के तहरीर दिया इस विषय पर जब अध्यक्ष अमित पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देवी प्रसाद शेरई मोनू पुत्र कल्लू दुबे उर्फ कालिका अमित दुबे पुत्र तारकेश्वर दुबे के खिलाफ 323 504 506 427 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

About The Author

You may have missed