भगवान रामलला ने हमें 15 जनवरी को अपने दर्शन देने के लिए बुलाया है-अंशु अवस्थी

भगवान रामलला ने हमें 15 जनवरी को अपने दर्शन देने के लिए बुलाया है,

हमारे प्रभारी कांग्रेस महासचिव श्री अविनाश पांडे जी प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी के नेतृत्व में सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता अयोध्या जा रहे हैं, *भाजपा के लोग भगवान और भक्त के बीच में अपनी चुनावी राजनीति के लिए निमंत्रण कार्ड की ओछी राजनीति का माध्यम बनना बंद करें ,* हमें भगवान रामलला के दर्शन के लिए बीजेपी से प्रमाण पत्र और 22 जनवरी की बीजेपी की रैली में शामिल होने की जरूरत नहीं है,
हम अयोध्या पहुंचकर सरयू नदी में स्नान करेंगे, *भगवान रामलला के दिव्य दर्शन करेंगे, हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान के दर्शन करेंगे, और प्रार्थना करेंगे कि जो भी भगवान के नाम पर राजनीति भाजपा कर रही है उनको 2024 में भगवान रामलला, भगवान हनुमान वही दंड दें, जैसे कर्नाटक में बीजेपी को हनुमान जी ने दंड दे सबक सिखाया था

  1. अंशू अवस्थी
    प्रवक्ता, कांग्रेस

About The Author

You may have missed