33वर्ष पुराने हनुमान मंदिर का नहीं हो सका जीर्णोधार
33वर्ष पुराने हनुमान मंदिर का नहीं हो सका जीर्णोधार
विकास खंड कटेहरी के प्रांगण में स्थित हैं 33वर्ष पुराना हनुमान मंदिर
बीडीओ कार्यालय के ठीक सामने स्थित हैं हनुमान मंदिर नहीं पड़ रही नजर
अंबेडकरनगर। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही जिसको लेकर पूरा देश खुशी के माहौल में हैं हर जगह गांव गांव में स्थित मंदिरों की साफ सफाई का अभियान जारी हैं। हर आदमी हर्षोल्लास के साथ दीपावली जैसा जश्न मनाने की तैयारी में हैं।लेकिन वहीं विकास खंड कटेहरी के प्रांगण में स्थित 33वर्ष पुराने हनुमान मंदिर का जीर्णोधार नहीं हो सका हैं। जब कि दिन रात हनुमान मंदिर के सामने ही खंड विकास अधिकारी ब्लॉक प्रमुख सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी रहते हैं और मंदिर के सामने से ही दिन भर आते जाते हैं लेकिन किसी की निगाह हनुमान मंदिर के जीर्णोधार के लिए नहीं पड़ रहीं है।
23जनवरी 1992 में पूर्व विधायक ने की थी स्थापना
आप को बता दे कि विकास खंड कटेहरी प्रांगण में स्थित हनुमान जी के मंदिर की स्थापना 23 जनवरी सन 1992 में हुई थी। पूर्व विधायक पवन पांडे ने सपत्नीक हवन पूजन के साथ हनुमान जी को स्थापित किया था।
2022 में जीर्णोधार की हुई थी शुरुवात, अभी भी मंदिर पड़ा हैं अधूरा
वर्ष 2022 में विकास खंड कटेहरी प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर के जीर्णोधार के लिए ब्लॉक प्रमुख मौसम वर्मा तत्कालीन में तैनात रहे खंड विकास अधिकारी अनुपम सिंह सहित सभी कर्मचारियों ने जीर्णोधार की शुरुवात की थी। मंदिर का ढांचा खड़ा करके ऐसे ही आधे अधूरे में छोड़ दिया गया। यहां तक कि हनुमान जी के मंदिर में एक दरवाजा भी नही लग सका।
मंदिर के जीर्णोधार हेतु प्रधानों ने 11- 11हजार दी थी सहयोग राशि
विकास खंड कटेहरी के ग्राम प्रधान संग्रामपुर महेंद्र सिंह प्रधान प्रतिनिधि राजेश वर्मा सहित कई अन्य प्रधानों ने बताया कि हम सब लोग मंदिर के जीर्णोधार हेतु 11हजार रुपए सहयोग के रूप में दिया था फिर भी हनुमान जी का मंदिर अभी आधा अधूरा ही पड़ा हैं यह बहुत दुख की बात हैं।
डीएम ने दिया हैं जीर्णोधार कराने का आश्वासन
डीएम ने भी किया था निरीक्षण
विकास खंड कटेहरी प्रांगण में स्थित हनुमान मन्दिर का निरीक्षण जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने भी निरीक्षण कर मंदिर का जीर्णोधार कराने का आश्वासन दिया था।
व्यस्तता के कारण नहीं दे पाया ध्यान: बीडीओ
वहीं इस संबंध में खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि काफी व्यस्तता के कारण अभी तक हमारा ध्यान उधर नही गया हैं।22 जनवरी के बाद हनुमान मंदिर में बचे हुए कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।