04502/04501 ऊना हिमाचल -सहारनपुर स्पेशल हरिद्वार तक/से चलेगी
04502/04501 ऊना हिमाचल -सहारनपुर स्पेशल हरिद्वार तक/से चलेगी
यात्रा विस्तार दिए गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी रुड़की स्टेशन पर भी रुकेगी
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने रेलगाड़ी संख्या 04502/04501 ऊना हिमाचल-सहारनपुर स्पेशल को दिनाँक 01.03.2024 से हरिद्वार तक निम्नानुसार यात्रा विस्तार देने का निर्णय लिया है :-
दिनांक 01.03.2024 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04502 ऊना हिमाचल-सहारनपुर स्पेशल, हरिद्वार तक चलेगी। सहारनपुर पर साँय 07.20 बजे आकर ये रेलगाड़ी यहाँ से साँय 07.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.00 बजे हरिद्वार पहुँचेगी। वापसी दिशा में दिनाँक 02.03.2024 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 04501 सहारनपुर-ऊना हिमाचल स्पेशल अपनी यात्रा हरिद्वार से प्रारम्भ करेगी । यह रेलगाड़ी हरिद्वार से सुबह 04.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 06.20 बजे सहारनपुर पहुँचेगी। सहारनपुर से यह रेलगाड़ी सुबह 06.30 बजे ऊना हिमाचल के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा विस्तार दिए गए मार्ग में यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में रुड़की स्टेशन पर रुकेगी।
अन्य ठहराव व यात्रा मार्ग यथावत है ।