सर्वोच्च स्थान पर बने रहने के लिए पूरे जी-जान एवं मनोयोग से लगकर कार्य करते रहे अधिकारी व कर्मचारी:-डीएम

सर्वोच्च स्थान पर बने रहने के लिए पूरे जी-जान एवं मनोयोग से लगकर कार्य करते रहे अधिकारी व कर्मचारी:-डीएम

डीएम का प्रयास लाया रंग प्राथमिकता विकास कार्यक्रम रैंकिंग में जनपद अव्वल

डीएम ने सीडीओ औऱ डीडीओ समेत सभी अधिकारियों को दी बधाई

जनपद के निवासियों के लिए जिला प्रशासन, का समग्र प्रयास नववर्ष के शुरूआत में विकास कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर विकास की सौगात लेकर आया है। माननीय मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यकमों की प्रदेश स्तर पर माह दिसम्बर 2023 की जारी रैंकिंग में जनपद पूरे प्रदेश में प्रथम पायदान पर रहा। ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यकमों की समीक्षा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल के माध्यम से स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी की जाती है जिसके अन्तर्गत प्राथमिकता विकास कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के आमजनमानस के जीवन स्तर की संवृद्धि के साथ ही साथ प्रदेश के विकास की रूपरेखा को समेकित रूप से विकास के मानदण्ड स्थापित करने हेतु गति प्रदान की जाती है।

विकास कार्यकमों की रैंकिंग में पुनः प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए कहा गया कि यह जनपद के मुख्य विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की कर्त्तव्यनिष्ठा, विकास के प्रति समावेशी सोच तथा उनकी टीम भावना का प्रतिफल है। प्रथम स्थान प्राप्त करने से जनपद के समस्त अधिकारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि किस प्रकार हम अपनी सर्वोच्च रैंकिंग को बरकरार रखते हुए ऐसे क्षेत्रों एवं उससे सम्बन्धित विकास कार्यक्रमो में जिनमें सुधार की गुंजाइश है पूरे जी-जान एवं मनोयोग से लगकर भविष्य में जारी होने वाली रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर बने रहें साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी के समग्र विकास के विजन के अनुरूप जनपद और प्रदेश के आमजनमानस के जनकल्याण एवं समग्र विकास को चरितार्थ कर सकें।

About The Author

You may have missed