लखनऊ से बड़ी खबर: शोध प्रस्ताव परिषद के वेबपोर्टल www.cst.up.gov.in पर प्राप्त किये जा रहे हैं
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ. प्र. द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभिन्न क्षेत्रों में शोध परियोजनाओं का वित्तपोषण, नक्षत्रशालाओं का संचालन, नवप्रवर्तन प्रोत्साहन, विज्ञान लोकप्रियकरण, सीएसटीयूपी-समर रिसर्च फैलोशिप प्रोग्राम, सीएसटीयूपी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट ग्राण्ट स्कीम इत्यादि परियोजनाओं का संचालन किया जाता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में 114 नये शोध प्रस्तावों को स्वीकृति एवं 60 विद्यार्थियों को समर रिसर्च फैलोशिप का अवसर प्रदान किया गया। प्रदेश के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा नवीनतम क्षेत्रों में रिसर्च की महत्ता के दृष्टिगत श्री नरेन्द्र भूषण, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उ. प्र. शासन एवं महानिदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ. प्र. द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में 150 विद्यार्थियों को समर रिसर्च फैलोशिप प्रदान किये जाने तथा लगभग 200 नये शोध प्रस्ताव स्वीकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सीएसटीयूपी-समर रिसर्च फैलोशिप प्रोग्राम हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इस फैलोशिप प्रोग्राम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में स्थित किसी भी महाविद्यालय/विश्वविद्यालय में एम.एस.सी. प्रथम और द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं। फैलोशिप के लिए विद्यार्थियों का चयन हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट व ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक एवं शोध संस्थानों में कार्यरत प्रख्यात वैज्ञानिकों/प्रोफेसर्स के साथ 02 माह के लिए रिसर्च की बारीकियों को समझने का अवसर परिषद द्वारा प्रदान किया जायेगा। चयनित विद्यार्थियों को रु.25,000.00 प्रतिमाह की फैलोशिप भी प्रदान की जायेगी। इस हेतु परिषद के वेबपोर्टल www.cst.up.gov.in पर प्राप्त किये जा रहे हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 31.01.2024 है।
परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों यथा- कृषि, पर्यावरण, इन्फार्मेशन टेक्नालाजी, इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाजी, नैनो टेक्नालाजी, बायोटेक्नालाजी, रसायन, भौतिकी, फार्मास्यूटिकल्स, मेडिकल साइंसेज, आर्टीफीशियल इण्टेलीजेन्स, मशीन लर्निंग, 5जी एवं 6जी टेक्नालाजीज इत्यादि में प्रदेश में स्थित महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, तकनीकी, चिकित्सा, शोध संस्थानों से शोध प्रस्ताव भी आमंत्रित किये गये हैं। शोध प्रस्ताव परिषद के वेबपोर्टल www.cst.up.gov.in पर प्राप्त किये जा रहे हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 15.02.2024 है।