प्राकृतिक आपदा भूकम्प पर सदर तहसील लखनऊ में हुई मॉक ड्रिल
भूकम्प पर एन०डी०आर०एफ० ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर किया माँक ड्रिल
प्राकृतिक आपदा भूकम्प पर सदर तहसील लखनऊ में हुई मॉक ड्रिल
लखनऊ 07 फरवरी 2024(सू0वि0) आज जिला लखनऊ की *सदर तहसील परिसर खरगापुर, गोमती नगर* में NDRF-SDRF टीम एवं जिला प्रशासन कि टीमों ने संयुक्त माँक अभ्यास किया जिसमे भूकंप से गिरे भवन में फँसे कई व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया I
राकेश कुमार सिंह (अपर-जिलाधिकारी) की अध्यक्षता में तथा 11एनडीआरएफ के श्री मनोज कुमार शर्मा (उप महानिरीक्षक) के दिशा निर्देशन में* संपूर्ण मॉक एक्सरसाइज का आयोजन हुआ l इस माँक अभ्यास के प्रथम चरण में एन०डी०आर०एफ० अधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ, फायर विभाग, जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक कर इस माँक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार कर ली गयी थी तथा द्वितीय चरण में आज मोक अभ्यास किया गया I अभ्यास के दौरान भूकंप से सदर तहसील लखनऊ की बिल्डिंग के गिर जाने का दृश्य रखा गया जिसमे कई व्यक्तियों के फंसे और घायल अवस्था में होने की सूचना देकर सर्च एवं रेस्क्यू के लिए राष्ट्रीय आपद