जगदीश गांधी की तबियत नाजुक बनी हुई है: मेदांता अस्पताल लखनऊ
लखनऊ से बड़ी खबर
सिटी मोंटेसरी स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी को 28 दिसंबर 2023 को दोपहर में कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्टकी की तकलीफ के चलते मेदांता अस्पताल लखनऊ के क्रिटिकल केयर विभाग में भर्ती कराया गया था। जगदीश गांधी अभी भी आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भर्ती हैं ।उनकी तबीयत क्रिटिकल/ नाजुक बनी हुई है ।उनका इलाज क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम के देखरेख एवं सतत निगरानी में किया जा रहा है। मेदांता लखनऊ की मेडिकल विशेषज्ञों की टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। यह जानकारी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ने दी है ।