अपरायुक्त ने किया भीटी तहसील का निरीक्षण

अपरायुक्त ने किया भीटी तहसील का निरीक्षण

संवाददाता भीटी अंबेडकर नगर। अपर आयुक्त न्यायिक मंडल अयोध्या राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने आज भीटी तहसील का निरीक्षण किया उन्होंने एसडीएम भीटी के कार्यालय तहसीलदार भीटी के कार्यालय नायब तहसीलदार भीटी कटेहरी के कार्यालय के अलावा चुनाव कार्यालय आय जाति निवास प्रमाण पत्र कार्यालय सहित सभी कार्यालय का निरीक्षण किया इस अवसर पर उप जिला अधिकारी भीटी दयाशंकर पाठक तहसीलदार भीटी धर्मेंद्र यादव नायब तहसीलदार भीटी सदाशिव पांडे भी मौजूद थे।

About The Author