अपनी ही पुत्री के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता कोपुलिस ने किया गिरफ्तार
![](https://indianewsdigital.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240120-WA0003-1024x978.jpg)
अपनी ही पुत्री के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता कोपुलिस ने किया गिरफ्तार
सम्वाददाता,टाण्डा अम्बेडकरनगर।
अपनी ही पुत्री के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को कोतवाली टाण्डा पुलिस ने 24 घण्टे अंदर ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेज दिया।
टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली टाण्डा क्षेत्र के एक ग्राम की नाबालिग बालिका ने थाने पर आकर सूचना दी कि उसकी मां मर चुकी है और पिता मेरे साथ जबरदस्ती एक माह से गलत काम कर रहे है।बालिका की तहरीर पर 45 वर्षीय पिता सतीश कुमार वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया और 24 घण्टे के अंदर ही मुझ प्रभारी निरीक्षक व निरीक्षक अपराध संदीप कुमार राय मय हमराही सिपाहियों के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे धारा 376 -2-च आई पी सी व 5 ठ/6 पास्को एक्ट के तहत न्यायालय चालान किया गया जहां से न्यायालय ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।